जासं, बहराइच : नवीन शैक्षिक सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से होगी। बालक-बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए मंगलवार को विकास भवन में जिला शिक्षा समिति की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम ने की। इसमें सर्वशिक्षा अभियान को सफल बनाने का खाका खींचा गया। जिलास्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली निकालने की कार्ययोजना तैयार की गई। सात अप्रैल को गेंदघर से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए विकास भवन सभागार में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि सात अप्रैल से सात दिनों तक सभी परिषदीय स्कूलों की ओर से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। यह तय किया गया कि बुधवार को परीक्षाफल के वितरण तथा सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े कार्यक्रमों को समारोह पूर्वक आयोजित किया जाय। समारोहों में अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित करने को कहा गया। डीएम ने निर्देश दिया कि नवीन शैक्षिक सत्र 2016-17 के दौरान 6-14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन विशेषकर बालिकाओं के नामांकन पर बल दिया जाय। सीडीओ राकेश कुमार ने स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम व अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जोड़ने का सुझाव दिया। बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी विद्यालयों में जागरूकता रैली तथा प्रभातफेरी का आयोजन सुनिश्चित करायें। इस मौके सीएमओ डॉ. केबी जैन, डीपीआरओ एके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु कुमार द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार यादव, डायट प्राचार्य हरिहर प्रसाद भारती समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments