मुजफ्फरनगर : शैक्षिक सत्र 2016-17 के लिए सर्वशिक्षा अभियान के तहत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले डेढ़ लाख से अधिक बालिकाओं व एससी-एसटी छात्रों की यूनीफार्म के लिए छह करोड़ के बजट की मांग सरकार से की गई है।1परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन के लिए सर्वशिक्षा अभियान के तहत वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालय छात्र-छात्रओं का शैक्षिक स्तर ऊंचा उठाने व विशेष तौर से बालिकाओं को मानसिक रूप से ऊर्जावान बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया है। सर्वशिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशक ने निर्देश जारी कर जनपद कोआर्डिनेटरों को बजट प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। 1152089 विद्यार्थियों को मिलेगी यूनीफार्म1सर्वशिक्षा अभियान के तहत जनपद की 98667 बालिकाओं, अनुसूचित जाति के 23872 छात्र-छात्रओं तथा बीपीएल के 12560 व अलाभित समूह के 16990 बच्चों को दो-दो जोड़ी यूनीफार्म वितरित करने के लिए शासन से 60835600 रुपए की मांग की गई है।स्कूलों में चलेगा पढ़े भारत, बढ़े भारत1विद्यालयों में नवाचार शिक्षा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें पढ़े भारत, बढ़े भारत के तहत सभी विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों का वाचन वर्ष में तीन बार कराने, बैनर अभिलेखिकरण, पुस्तकालयों का गठन तथा बालिकाओं को शैक्षिक भ्रमण कराने सहित समाचार पत्र व न्यूज चैनल पर भी शैक्षिक उन्नयन के कार्यक्रम प्रसारित कराए जाएंगे। शासन से इसके लिए जनपद को 15-15 लाख तथा बाल स्वच्छता व राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के लिए भी 15-15 लाख रुपए का बजट प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। दिव्यांगों को मिलेगा एस्कार्ट्स एलाउंस1शासन ने आगामी शैक्षिक सत्र के तहत समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को विद्यालय से घर व घर से विद्यालय तक लाने-ले जाने के लिए एस्कोर्ट्स एलाउंस देने का फैसला किया है। इसी के तहत जिला समन्वयकों से 250 रुपए प्रति माह प्रति बच्चा एस्कार्ट्स एलाउंस दिए जाने के लिए बजट प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। यह एलाउंस विद्यालय में 60-70 प्रतिशत उपस्थिति पर ही दिया जा सकेगा।नए शैक्षिक सत्र के तहत शासन के निर्देश पर बालिक शिक्षा के अंतर्गत सात करोड़ से अधिक का बजट प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बजट में बालिका शिक्षा के तहत विभिन्न अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम चलाए जाएंगे
No comments:
Write comments