नए शैक्षिक सत्र के आगाज होने में अब जबकि महज दस दिन ही शेष है। शासन के निर्देश विभाग ने स्कूल चलो अभियान की तैयारी शुरू कर दी है। अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षक घर-घर जाकर दरवाजा खटखटाएंगे। बच्चों के माता-पिता से संपर्क करेंगे तथा उन्हें अपने बच्चे का नामांकन कराने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अंतर्गत शिक्षक विशेष रूप से आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित करेंगे, जिनका बाद में आयु संगत विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। 1शासन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक 22 मार्च तक कराकर क्रियान्वयन की रणनीति का निर्धारण करना है। जबकि 29 मार्च तक स्थानीय जन प्रतिनिधियों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका को दृष्टिगत रखते उनसे सहयोग प्राप्त करने के लिए सांसद, विधायक, नगर पंचायत, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान से समन्वयक स्थापित किया जाना है। 30 मार्च को विद्यालय दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों से किसी न किसी विद्यालय में उपस्थिति का अनुरोध कर यह प्रयास किया जाय, जिससे किसी न किसी विद्यालय में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।अभियान के क्रियान्वयन व गतिविधियों के आयोजन के निर्देश खंड शिक्षाधिकारियों को दे दिए गए हैं। सारी गतिविधियां शासन द्वारा तय तिथियों को ही कराने को कहा गया है, ताकि स्कूलों में समय से शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य हासिल किया जा सके।’
No comments:
Write comments