जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य रविवार को समाप्त हो गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बांसी व उस्का बाजार में बीआरसी पर मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया। बीएसए ने कहा कि नए सत्र में बच्चों के शतप्रतिशत नामांकन के लिए अध्यापकों को घर घर जाने की जरूरत है। किसी भी दशा में फर्जी नामांकन नहीं चलेगा और ऐसा करने वालों से एमडीएम व यूनिफॉर्म के धन की रिकवरी की जाएगी। कहा कि अध्यापकों ने मेहनत किया है और यदि नए सत्र में नई ऊर्जा से सभी शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वहन में जुट जाएं, तो हम एक नई मंजिल पा सकते हैं और सिद्धार्थनगर जनपद प्रदेश में आदर्श बन सकता है। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी कोई समस्या हो तो अवगत करायें, उसका निदान अवश्य किया जाएगा। कहा कि 30 मार्च को सभी विद्यालयों में उत्सव आयोजित कर रिजल्ट कार्ड वितरित किया जाए और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम नागरिक को भी बुलाया जाए।
No comments:
Write comments