ज्ञानपुर (भदोही) : सर्व शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में शासन से बजट हासिल करने की कवायद शुरू हो चुकी है। जिले से करीब दो अरब रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। इसमें सर्वाधिक डेढ़ अरब रुपये शिक्षकों के वेतन के मद में तैयार किया गया है। वित्तीय वर्ष 2015-16 के समाप्ति के साथ आगामी सत्र के लिए बजट को लेकर कवायद तेज हो उठी है। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत कुल 19 हजार नौ सौ 89 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक आरके सिंह ने बताया कि इसमें करीब डेढ़ अरब रुपये जहां शिक्षकों के वेतन पर खर्च होगा तो वहीं छह करोड़ बच्चों के यूनिफार्म, दो करोड़ निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के साथ अन्य योजनाओं व कार्यों के लिए बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है। कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकन शिविर 28 से : बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत छह से 14 वर्ष के बालिकाओं को आवासीय शिक्षा देने के लिए संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में सत्र 2016-17 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए तीन दिवसीय नामांकन शिविर 28 मार्च से आयोजित किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक लालजी ने यह जानकारी दी है। बताया कि शिविर में बालिकाओं का चिन्हांकन व नामांकन किया जाएगा।
No comments:
Write comments