उरई । 14 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए सोमवार को
राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने महासंघ के जिलाध्यक्ष
राजेंद्र राजपूत के नेतृत्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।
समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की शिक्षकों ने मांग की। राष्ट्रीय शैक्षिक
महासंघ के जिलाध्यक्ष राजदें राजपूत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने
बीएसए राजेश कुमार वर्मा को 14 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए कहा कि समस्त
खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 11 मार्च तक शिक्षकों के अवशेष वेतन बिल वित्त
एवं लेखाधिकारी कार्यालय में पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन
खण्ड शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता के कारण अर्न्ततालिका के साथ वेतन बिल
अब तक कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। शिक्षकों ने मांग की कि इस
कार्य में लापरवाही करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई
की जाए। साथ ही किसी भी अध्यापक को जघन्य अपराध में लिप्त होने पर ही
निलम्बित किया जाए। बिना स्पष्टीकरण ना तो किसी अध्यापक का वेतन रोका जाए
और न ही उसे निलम्बित किया जाए। समस्त निलम्बित शिक्षकों को बहाल किया जाए।
नवनियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों व विज्ञान गणित शिक्षकों तथा शिक्षा मित्रों
के सत्यापन की सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की जाए। जिन शिक्षकों
के सत्यापन आ चुके हैं उनके वेतन व एरियर लगाए जाएं जिससे वह आर्थिक संकट
से उबर सकें। वर्ष 2010 से अब तक के मध्यान्ह भोजन योजन के खाद्यान्न की
तरह कनवजर्न कॉस्ट से सम्बन्धित माहवार विवरण भी अध्यापकों को उपलब्ध कराया
जाए और अवशेष कन्वजर्न कॉस्ट की धनराशि खाते में शीघ्र भेजी जाए। समस्त
विद्यालयों में रंगाई पुताई व ड्रेस वितरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। अत:
रंगाई पुताई व ड्रेस की अवशेष धनराशि तत्काल विद्यालय के खातों में प्रेषित
कराई जाए। इस साल जो शिक्षक सेवानिवृत हो रहे हैं उनके समस्त देयकों के
साथ ही कम समय में पेंशन उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से खण्ड शिक्षा
अधिकारियों को निर्देशित करें ताकि उन्हें आर्थिक संकट का सामना न करना
पड़े। शिक्षकों ने मांग की कि पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा
ब्लॉक संसाधन केंद्रों में सह समन्वयकों की नियुक्ति की गई थी। इनका
कार्यकाल पूर्ण हो गया है लेकिन इसके बावजूद वो अब भी इस पद पर कार्य कर
रहे हैं। यही नहीं खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने मनमाने ढंग से संकुल
प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी हैं। जो शिक्षकों के दोहन शोषण कराने में
लगे हुए हैं। प्रतिनिधिमण्डल में जिला महामंत्री प्रदीप सिंह चौहान, जिला
प्रभारी अरविंद नगाइच, प्रकाश नारायण पाठक, इलियास मंसूरी, अरुण पांचाल
रहे।
No comments:
Write comments