जासं, बदायूं : शासनादेश के अनुसार आज सभी परिषदीय विद्यालयों में उत्सव मनाकर छात्र-छात्रओं को परीक्षाफल वितरित किया जाना है, लेकिन इसे विभागीय लापरवाही कहें या कुछ और कि मंगलवार को बहुत से ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर परीक्षाफल का प्रोफार्मा पहुंचा ही नहीं है। वहीं विभागीय जिम्मेदार एक रात में ही परीक्षाफल तैयार करके बंटवाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में बस यहीं अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग के पास कोई जादू की छड़ी होगी, जिसे घुमाया जाएगा और परीक्षाफल तैयार होकर वितरित हो जाएंगे।प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का नया सत्र एक अप्रैल से शुरु किया जाएगा। बेसिक शिक्षा सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में उत्सव मनाकर परीक्षाफल वितरित कराने का निर्देश दिया। जिसपर बीएसए ने सभी विद्यालयों में उत्सव मनाए जाने का निर्देश जारी किया था। जो फेल होता नजर आ रहा है। धरातल पर देखा जाए तो बहुत से ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर परीक्षाफल प्रोफार्मा पहुंचा ही नहीं है और जहां पहुंचा भी है तो वहां से न्याय पंचायत व विद्यालयों तक नहीं पहुंचाया गया। आलम यह है कि मंगलवार शाम तक बीआरसी के जिम्मेदार बीएसए कार्यालय पर प्रोफार्मा लेने पहुंचे। ब्लॉक के हर विद्यालय तक प्रोफार्मा पहुंचाएंगे, प्रोफार्मा पर छात्र-छात्रओं के प्राप्तांक लिखे जाएंगे और परीक्षाफल वितरित कर दिया जाएगा। ऐसे में कम छात्र-छात्रओं के पंजीकरण वाले विद्यालय तो परीक्षाफल करा सकते हैं, लेकिन ज्यादा पंजीकरण वाले व स्टाफ की कम संख्या वाले विद्यालयों में उत्सव का अंदाजा स्वत ही लगाया जा सकता है। वहीं वार्षिक परीक्षा की तैयारियां देख रहे जिला समन्वयक गौरव सक्सेना का रात भर में परीक्षाफल तैयार करके सुबह वितरण करने की बात कहना जादू की छड़ी से कम नहीं लगता।
No comments:
Write comments