जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: शासन की योजनाओं की सफलता के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। सरकार योजनाएं तो बनाती है, पर वे तब तक सफल नहीं हो सकतीं, जब तक सरकारी मशीनरी के साथ-साथ अन्य प्रबुद्ध लोगों की सहभागिता न हो। 1ये बातें परियोजना निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने कही। वे सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल चलो अभियान 2016-17 की सफलता को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कहा कि प्राथमिक शिक्षा बुनियादी शिक्षा है। इससे बच्चों के भविष्य का आधार तैयार होता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने कहा कि विद्यालयों में सौ फीसद नामांकन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्य योजना बना लें। एक से तीस अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान चलेगा। इस दौरान 6 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं को नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराना होगा। इसके लिए शिक्षकों व खंड शिक्षा अधिकारियों को गांवों में जाना होगा। इसके अलावा ग्राम स्तर पर ग्राम शिक्षा समिति व विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकों के माध्यम से बच्चों के नामांकन के लिए उनके अभिभावकों को जागरूक करने की व्यवस्था करनी होगी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, खंड शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी, अधिशासी अभियंता आरइएस, जिला समन्वयक रामचंद्र यादव सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे
No comments:
Write comments