संवाद सहयोगी, हाथरस : मुरसान ब्लॉक के पटाखास विद्यालय में तैनात शिक्षिका का बीएसए ने दूसरे विद्यालय में तबादला कर दिया, लेकिन शिक्षिका ने अपना चार्ज नहीं छोड़ा और वह मेडिकल पर चली गईं। अब बीएसए ने शिक्षिका को रिलीव कराने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। जिले में करीब 1581 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, लेकिन देहात क्षेत्र सहित तमाम विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी चलती है। जिस कारण बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ नहीं मिल पाता है। विद्यालयों में शिक्षिकाओं के बीच आपसी मनमुटाव की वजह से भी शैक्षिक स्तर सही नहीं हो पा रहा है। मुरसान ब्लॉक के विद्यालय पटाखास में तैनात शिक्षिका राधारानी चौधरी को ग्राम प्रधान से विवाद हो गया था। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। बीएसए देवेंद्र गुप्ता ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षिका का दूसरे विद्यालय में तबादला कर दिया, लेकिन शिक्षिका वहां से रिलीव होने की जगह मेडिकल पर चली गईं। ऐसे में लगातार सुर्खियों में रहने वाले इस विद्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों की नजर पड़ी।
No comments:
Write comments