संसू,मया बाजार (फैजाबाद): परिषदीय विद्यालयों का आगामी शिक्षा सत्र पुरानी पुस्तकों के साथ शुरू होगा। इसी क्रम में सभी प्रधानाध्यापक छात्र- छात्रओं से बीते वर्ष में वितरित की गई पुस्तकें एकत्र करेंगे। इन्हीं पुस्तकों को वितरित कर अगले शिक्षा सत्र की शुरूआत की जाएगी। नई पुस्तकें बंटने तक छात्र व छात्रएं पुरानी पुस्तकों की मदद से ही पढ़ाई करेंगे। यह आदेश बेशिक शिक्षा विभाग के निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने सभी बीएसए को जारी कर इसके अनुपालन को कहा है। सत्र 2016-17 शिक्षा सत्र, चार दिन बाद शुरू हो रहा है। हाल यह है कि नई पाठ्य पुस्तकों की व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है। एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। पुस्तकों की किल्लत के कारण शासन ने‘कामचलाऊ, व्यवस्था दी है। इसके तहत गत शिक्षा सत्र में वितरित निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों को जमा कराने का निर्देश समस्त बीएसए को दिया गया है। बीएसए के आदेश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसका अनुपालन कराए। उधर परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं समाप्त होने से पुस्तकें जमा कराने में परेशानी हो रही है। ऐसे में हजारों छात्रों से पुस्तकें जमा कराना आसान कार्य नहीं है। इससे परिषदीय विद्यालयों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता पर प्रश्न चिह्न लगना स्वाभाविक है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन का पत्र सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि प्राथमिक व जूनियर के प्रधानाध्यापकों को पुस्तकें जमा कराने का निर्देश दिया गया है
No comments:
Write comments