जागरण संवाददाता, बिजनौर : नवागत जिलाधिकारी बी. चंद्रकला ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जन शिकायतों का निस्तारण जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा चलाई गई खुले में शौच मुक्ति की मुहिम को धीमे नहीं पड़ने दिया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण एवं सरकारी जमीनों पर कब्जों पर भी उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सोमवार को जनपद की जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद बी. चंद्रकला कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रही थी। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण पर उनका विशेष जोर रहेगा। साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्राथमिक स्तर पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने जनपद में केंद्रीय विद्यालय बनवाने के लिए भी जमीन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। ग्राम पंचायत स्तर पर लागू योजनाओं का सही से क्रियान्वयन एवं अन्य सरकारी योजनाओं में पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता से कार्य कराने पर जोर दिया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन राममूर्ति मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र भी मौजूद रहे । इससे पूर्व निवर्तमान जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बी.चंद्रकला को डीएम पद का चार्ज सौंपा। संक्षिप्त परिचय नाम: बी. चंद्रकला निवासी : तेलंगाना आइएएस बैच : 2008 1प्रथम तैनाती : एसडीएम इलाहाबाद, सीडीओ इलाहाबाद डीएम पद पर तैनाती : 2012 से हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर
No comments:
Write comments