ज्ञानपुर (भदोही) : सर्व शिक्षा अभियान सहित विभिन्न मदों में उपलब्ध कराई गई धनराशि की उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा बरती जा रही उदासीनता को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने 31 मार्च तक उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने पर कड़ी कर्रवाई की चेतावनी दी है।सर्व शिक्षा अभियान, विद्यालय प्रबंध समिति के तहत ब्लाक व न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों को उपलब्ध कराई गई धनराशि का कितना उपभोग हुआ इसकी जानकारी देने के लिए बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय द्वारा बार-बार निर्देश दिया जा रहा है। बावजूद इसके खंड शिक्षाधिकारी स्तर से बरती जा रही उदासीनता कहें या फिर लापरवाही अभी तक उपभोग प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराया जा सका है। उपभोग प्रमाण पत्र को लेकर निदेशक बेसिक शिक्षा के आए पत्र के पश्चात जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारयों को 31 मार्च तक उपभोग प्रमाण पत्र न उपलब्ध कराने पर वेतन रोकने से लेकर अन्य कार्रवाई की चेतावनी दी है।
No comments:
Write comments