संसू, फैजाबाद: जिलाधिकारी सभा कक्ष फैजाबाद में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाधिकारी योगेश्वर राम ने की। बैठक में छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने पर जोर दिया गया। इसी के मद्देनजर जिले में ’स्कूल चलो अभियान’ चलाया जाएगा। सभी विद्यालयों में आगामी 30 मार्च को उत्सव मनाने की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अर्ह बालक/बालिकाओं के नामांकन कराया जाए। साथ ही इस अभियान में खंड शिक्षा अधिकारियों की अहम भूमिका पर बल दिया। उन्होंने विकास खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी को विभाग का लीडर बताया। बोले कि प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधान तथा गांव के संभ्रात लोगों को साथ लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ऐसे बच्चों को स्कूल लाने का प्रयास करें, जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों पर भी ध्यान देना है जो विद्यालय में नियमित हाजिर नहीं हो पा रहे। घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित किया जाने का निर्देश डीएम ने दिया
स्कूल चलो अभियान का आगाज, बनीं रणनीति
No comments:
Write comments