बीटीसी प्रशिक्षण केतीन सत्र से शासन स्तर से निरंतर लेटलतीफी चल रही है। सत्र 2014 की प्रवेश प्रक्रिया इस वर्ष शुरू की गई थी। अब तक इस सत्र में प्रदेशभर के निजी संस्थानों में हजारों सीटें रिक्त हैं। इस सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के बाद 2015 सत्र को लेकर अधिसूचना जारी किए जाने के बावत अभ्यर्थियों का इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है। नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने से पहले शासन सभी प्रकार की अड़चनों को दूर करना चाहता है। सत्र 2015 की अधिसूचना जारी होने के बाद चरणबद्ध तरीके से प्रवेश की औपचारिकताओं को पूरा कराया जाएगा। मार्च के तीसरे सप्ताह तक अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन अभी तक इसके लिए शासन ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को कोई पत्रचार नहीं किया है। दरअसल पिछले दिनों शासन स्तर से हुई बैठक में विभागीय आला अधिकारियों ने अप्रैल में इस सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू करने पर रजामंदी जताई है। नए सत्र में जिले में खुलने वाले 22 नए बीटीसी कालेजों के चलते सीटें भी 1150 से बढ़ कर 2250 हो गई हैं। इस संबंध में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. आरएन यादव ने बताया कि प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है।
No comments:
Write comments