जागरण संवाददाता, एटा: समायोजन से वंचित रहे शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने अपनी कवायद शुरू कर दी। रिक्त पदों पर समायोजन कराने के लिए पदाधिकारियों ने विधान परिषद के सभापति के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।विधान परिषद सभापति रमेश यादव के आवास पर पहुंचे पदाधिकारियों ने शिक्षामित्रों के समायोजन के प्रदेश सरकार के आदेश की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूर्व आदेश के मुताबिक समायोजित हुए शिक्षामित्रों के बाद अभी भी सरकारी स्कूलों में सरकारी अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे है, जिन पर शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए सरकार को जल्द प्रक्रिया शुरू कराने के लिए पदाधिकारियों ने विधान परिषद सभापति को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील यादव, जिलाध्यक्ष सुद्योतकर यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष होशियार सिंह यादव, कोषाध्यक्ष पंकज चौहान, महामंत्री आलोक मिश्र, उपाध्यक्ष शैलेश प्रताप, अनिल कुमार, शीलेंद्र यादव, राजीव कुमार, रनवीर सिंह, मीडिया प्रभारी मोहन प्रताप, संगठन मंत्री कैलाश चौहान आदि मौजूद थे।6विधान परिषद सभापति को सौंपा ज्ञापनगांधी मार्केट स्थित आवास पर विधान परिषद के सभापति रमेश यादव को ज्ञापन सौंपते दूरस्थ बीटीवी शिक्षक संघ के पदाधिकारी।
No comments:
Write comments