जागरण संवाददाता, रायबरेली : सरकार न तो बीटीसी अभ्यर्थियों के पद बढ़ा रही है और न नियुक्ति दे रही है। जबकि इलाहाबाद में 29 दिनों से धरना चल रहा है। भर्ती प्रक्रिया बीते वर्ष से शुरू होने के बाद 15 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों ने होली न बनाने का संकल्प लेते हुए धरने में शामिल होने की बात कही है। प्रशिक्षु बीटीसी ट्रेनी यूनियन के जिला संयोजक अभय गुप्ता ने बताया कि सहायक अध्यापकों की भर्ती बीते दिसंबर से गतिमान है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर इलाहाबाद में 29 दिनों से धरना दिया जा रहा है। विभाग न तो बीटीसी अभ्यर्थियों के पद बढ़ाए जा रहे है और न ही नियुक्ति दी जा रही है। पदाधिकारी शशांक कुमार ने कहा कि संगठन द्वारा इस बार होली न बनाने का संकल्प लिया गया है। इलाहाबाद में चल रहे धरने में शामिल होने के लिए रायबरेली की ¨वग आज शाम को विकास भवन से रवाना होगी। अनवीश यादव, शशांक गौरव, संतोष कुमार, दीपक पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments