जासं, इलाहाबाद : नया शिक्षण सत्र इस बार पुरानी किताबों से ही शुरू होगा। नई किताबें उपलब्ध कराने के विभागीय दावे हवा-हवाई साबित हुए। नई किताबों के लिए बच्चों को अबकी भी जुलाई का ही इंतजार करना पड़ेगा। दूसरी ओर बीएसए ने जिले भर के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए हैं कि अगली कक्षा में पहुंचने वाले छात्र छात्रओं की किताबें लेकर दूसरे बच्चों को वितरित करा दी जाएं। परिषदीय स्कूलों का नया शिक्षा सत्र एक अप्रैल से कर दिया गया है लेकिन अभी नई किताबें नहीं आ सकी हैं। अधिकारी दावा कर रहे थे कि नया शैक्षिक सत्र शुरू होने के पहले पाठ्य पुस्तकें बच्चों के हाथों में होंगी लेकिन, सारे दावों की पोल खुल गई है। एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू होगा। लेकिन बच्चों को दी जाने वाली किताबों की आमद अभी नहीं शुरू हो सकी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पुरानी किताबें लेकर निचले दर्जे के छात्र-छात्रओं को वितरित कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
No comments:
Write comments