सीखने की प्रवृत्ति में सुधार लाएगा नवाचार
शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
महसी में शिक्षकों के प्रशिक्षण में नवाचार की जानकारी देते बीईओ प्रमोद कुमार उपाध्यायसंवादसूत्र, महसी (बहराइच) : ब्लॉक संसाधन केंद्र महसी में अर¨वदो सोसाइटी ने तीन दिवसीय ‘शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन सोसाइटी के डॉ. पंकज शुक्ल ने किया। 1खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कार्यशाला का आरंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया। सोसाइटी के डॉ. शुक्ला ने कहा कि शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीखने के परिणामों में सुधार, छात्रों के लिए अधिक अनुकूल एवं सहयोगी वातावरण, स्वयं सीखने का वातावरण, शिक्षा में अभिभावकों की भागीदारी, नामांकन दर में सुधार, स्कूल एवं समुदाय में मानवीय मूल्यों की वृद्धि व शिक्षण के प्रति अभिरुचि लाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न विकासखंडों के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बीइओ ने कार्यक्रम का अनुश्रवण करते हुए शिक्षकों द्वारा विद्यालय में शुरू किए गए नवाचार पर चर्चा की।
बीइओ ने शिक्षकों से कहा कि शिक्षक अपने दायित्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए विद्यालय में बेहतर शैक्षिक माहौल विकसित करें। इस मौके पर एबीआरसी अयोध्या प्रसाद वर्मा, अर¨वद सिंह, हनुमान प्रसाद, देवेंद्र सिंह, संकुल प्रभारी विनय शुक्ला, उमाशंकर त्रिपाठी, अभय कुमार मिश्र, शफीकुद्दीन, विनय कुमार अवस्थी, ऋचा अवस्थी, प्रदीप वर्मा, प्रवीण बाजपेई, पेशकार वर्मा, विकल्प शर्मा, चेतराम मौजूद रहे।
No comments:
Write comments