सोनभद्र: कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रा के प्राथमिक विद्यालय रोगहीं में शनिवार को अगरबत्ती का पैकेट सूंघने से बीमार हुए 25 बच्चों को रविवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना से सबक लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़े निर्देश भी जारी किए हैं। स्कूल खुलने के साथ ही विद्यालय की साफ-सफाई पुख्ता करने की प्रधानाध्यापकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मन भरन राम ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे विद्यालय का संचालन शुरू होने से पहले यह तय कर लें कि विद्यालय परिसर में ऐसी कोई चीज मौजूद नहीं है जो गले की फांस बन सकती है। स्कूल में तैनात रसोइयां व गांव में तैनात सफाई कर्मियों से पूरे स्कूल की सफाई कायदे से कराई जाए। परिसर में गिरे कागज आदि के टुकड़ों को भी हटाया जाए। इधर जिला अस्पताल में उपचार के बाद रविवार को सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई।
No comments:
Write comments