बाराबंकी : अगर आपका बच्चा बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ता है और अक्सर स्कूल नहीं आएगा तो कोटेदार भी आपको टोकेगा। आशा व एएनएम व प्रेरक भी उसकी मां से बात कर नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने घर पहुंचेंगी। यह रणनीति सोमवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित स्कूल चलो अभियान की सफलता के लिए बुलाई गई समन्वयक विभागों की बैठक में बनी।
डीएम ने बैठक में कहा कि यह चिंता का विषय है कि बेसिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत बच्चों की संख्या रेग्यूलर उपस्थिति की नहीं रहती। एमडीएम के आंकड़े भी बताते हैं कि काफी संख्या में छात्र रेग्यूलर स्कूल नहीं जाते। इस पर उन्होंने चालू सत्र में कम उपस्थिति वाले छात्रों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। बीएसए पीएन सिंह को कहा कि वह यह सूची संबंधित गांव के कोटेदार को उपलब्ध कराएं, जिससे वह राशन लेने आए पिता को उसके बेटे की गैरहाजिरी का सच बताकर उसे स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा आशा, एएनएम व प्रेरक को अलग-अलग सूची देकर उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। बैठक में 30 मार्च को विद्यालय उत्सव के आयोजन के साथ ही उसमें ग्राम प्रधान, बीडीसी, डीडीसी व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने को कहा। मौके पर सीएमओ डॉ. रवींद्र कुमार, डीआईओएस डॉ. रामशरण सिंह, डायट प्र्राचार्य पवन सचान मौजूद रहे।
No comments:
Write comments