पटवध ’ हिन्दुस्तान संवादशिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों पर शिक्षा व्यवस्था सुधार का प्रयास लगातार जारी है। खंड शिक्षाधिकारी के प्रयास से अब जूनियर विद्यालयों पर ब्लैक बोर्ड के स्थान पर व्हाइट बोर्ड का प्रयोग शुरू कराया गया है। जिसकी शुरूआत पूर्व माध्यमिक विद्यालय आखापुर से की गई। खंड शिक्षाधिकारी डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी ने आखापुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर व्हाइट बोर्ड के प्रयोग की कवायद की शुरूआत की। कहा यह योजना सरकारी नहीं है, इसे विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के सहयोग से शुरू किया है और सबसे पहले क्षेत्र के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर इसकी शुरूआत की जा रही है। आखापुर पर योजना की शुरूआत करने के दौरान उन्होंने बताया कि बिलरियागंज क्षेत्र के लगभग सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर ब्लैक बोर्ड के स्थान पर व्हाइट बोर्ड की व्यवस्था हो चुकी है। परिषदीय विद्यालयों की दशा व दिशा सुधारने के सारे प्रयास किए जा रहे है। अगले चरण में भाषा, विज्ञान व गणित के शिक्षण अधिगम सामग्रियों का निर्माण विद्यालयों पर ही कराया जाएगा, जिसमें अध्यापकों व शिक्षकों की भागीदारी होगी। योजनाओं से पूर्व भी एबीएस के माध्यम से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रतिभा करने वाले बच्चों के लिए क्षेत्र में दो केंद्र बना कर उन्हें कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करावाई गई थी।
No comments:
Write comments