बोंगरिया (आजमगढ़) : अब बेसिक शिक्षा से संबंधित अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी। उन्हें हर हाल में कार्यालय छोड़ परिषदीय विद्यालयों में पहुंचना ही होगा। बेसिक शिक्षा निदेशालय अधिकारियों की जांच रिपोर्ट आनलाइन करने का मन बना चुका है। पहली अप्रैल से जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से आनलाइन हो जाएगी।1आनलाइन व्यवस्था के लिए निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने समस्त सहायक शिक्षा निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और डायट प्राचार्य को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।1 लिखे गए पत्र के माध्यम से निदेशक ने कहा है कि विभाग ने आनलाइन रिपोर्ट के लिए साफ्टवेयर तैयार करा लिया है। पहली अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। निरीक्षण करने वाले अधिकारी हर हाल में तीन दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने आनलाइन जांच रिपोर्ट को कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए निर्देशित किया है। जिला और मंडल स्तर पर आनलाइन जांच रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय नए सत्र में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता और मध्याह्न भोजन की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निरीक्षण के लिए आदेश जारी करता है। लेकिन यह आदेश कागजों से बाहर नहीं निकल पाता। अधिकारी कार्यालयों तक ही सिमट कर रह जाते विद्यालय तक नहीं पहुंचते। ऐसे में विद्यालयों की समुचित निगरानी नहीं हो पाती लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।
No comments:
Write comments