चक्रपानपुर (आजमगढ़) : समस्या समाधान न होने से नाराज प्राथमिक शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी से दो-दो हाथ का मन बना रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ मेंहनगर इकाई की मंगलवार को बीआरसी पर बैठक में समस्याओं पर चर्चा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी पर शिक्षक समस्याओं को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया। समाधान न होने पर तालाबंदी कर आंदोलन की चेतावनी दी।जिला संगठन मंत्री वकील मौर्य ने आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी मेंहनगर अक्सर कार्यालय से गायब रहती हैं। इसके कारण शिक्षकों का कोई काम नहीं हो पाता। उनकी संवेदनहीनता का परिणाम है कि 19 नवंबर को प्राथमिक विद्यालय आमारी के दिवंगत प्राधानाध्यापक राजेंद्र यादव की विधवा राधा देवी को न तो आज तक पेंशन रीलिज हुई और ना ही जीपीएफ का भुगतान हुआ। उनका पूरा परिवार भुखमरी का शिकार है। इसी तरह अन्य मृतक आश्रितों की पेंशन पत्रवलियों, शिक्षकों के बकाया भुगतान, समायोजित शिक्षामित्रों के बकाया वेतन का भुगतान आदि का निराकरण नहीं हो पा रहा है। विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण का मानदेय अब तक नहीं मिला है जबकि मार्च माह समाप्त होने को है। आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बकाया बिलों पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है। अब तक ब्लाक का परीक्षाफल इसलिए घोषित नहीं हुआ कि एसडीआई का कभी पता ही नहीं चलता। अंत में निर्णय लिया गया कि यदि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठती हैं तो संगठन तालाबंदी कर आंदोलन करेगा। इस मौके पर रमाशंकर सिंह, पुरेंद्र यादव, राजेंद्र सिंह, संजय सिंह, जयश्रीराम, शंकर राम, राजनाथ सिंह, श्रीनाथ तिवारी, सत्यदेव दुबे, राजेंद्र राम, हरिपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Write comments