जागरण संवाददाता, गोरखपुर : लाख प्रयास कर लें, परिषदीय शिक्षा की गाड़ी पटरी पर लौटने वाली नहीं है। प्रधानाध्यापक बच्चों के भोजन में भी अनियमितता करने में संकोच नहीं करते। मौके पर 50 बच्चों को भोजन कराते और रजिस्टर पर 100 चढ़ाते हैं। अब तो शिक्षकों ने स्कूल से गायब रहने का भी नया फंडा खोज लिया है। प्रार्थना पत्र रखकर छुट्टी पर चले जाते हैं, वापस आने पर उसे फाड़कर रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर देते हैं। परिषदीय शिक्षकों की कारगुजारियां सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक (एडी बेसिक) के निरीक्षण में मिली हैं। एडी बेसिक डा. विनोद कुमार शर्मा ने आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों को चेक किया। बड़हलगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय कोड़ारी में प्रधानाध्यापक श्रीमती सीमा मरियम ने सामने ही रजिस्टर पर अवकाश पर गए सहायक अध्यापक अंजनी कुमार पासवान की छुट्टी चढ़ाने लगीं। उन्होंने प्रार्थना पत्र तो दिया था लेकिन रजिस्टर पर नहीं चढ़ा था। यही नहीं विद्यालय में 159 के सापेक्ष 52 छात्र ही मौके पर मौजूद थे, लेकिन लगभग रोज 100 से अधिक बच्चों को मध्याह्न् भोजन करते दिखाया जाता है। एडी बेसिक ने मौके पर ही प्रधानाध्यापक का एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश जारी कर दिया। शिक्षकों की यह कारगुजारियां अन्य विद्यालयों में भी पाई गई। इसके अलावा एडी बेसिक ने कैंपियरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकटा का निरीक्षण किया। अध्यापक सेवा नियमावली के खिलाफ कार्य करने के आरोप में सहायक अध्यापक कुसुमलता के खिलाफ पदावनति करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही बीएसए को निर्देशित किया है कि टीम बनाकर मध्याह्न् भोजन की पड़ताल कराएं, अनियमितता पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। कहीं कोई लापरवाही नहीं चलेगी।
No comments:
Write comments