जागरण
संवाददाता, रामपुर : झुलसाने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों का प्रकोप देख
जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों का समय
बदल दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर बीएसए ने इस बावत निर्देश जारी कर
दिए हैं। इसके तहत कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय सुबह सात बजे से
दोपहर बारह बजे तक किया गया है।
इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। सूरज की
तपिश के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। तेज धूप और लू का सिलसिला
जारी है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी नन्हें मुन्ने स्कूली बच्चों के लिए
हो गई है। रिक्शा, ऑटो और बसों में सवार नौनिहाल छुट्टी के समय पसीना पसीना
हो जाते हैं। बच्चों की सेहत पर भी इसका नजर आने लगा है। लिहाजा, स्कूली
बच्चों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी,
अर्ध सरकारी एवं वित्तविहीन विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। जिलाधिकारी
के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी विद्यालयों को निर्देश जारी
कर दिए हैं। इसके तहत स्कूलों का समय सुबह सात बजे से दोपहर बारह तक
निर्धारित किया गया है। बीएसए श्यामकिशोर तिवारी ने बताया कि गर्मी के असर
को देख यह निर्णय किया गया है।
No comments:
Write comments