उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने पदोन्नति प्राप्त और सीधी भर्ती से आने वाले शिक्षकों को भी 17140 का लाभ दिए जाने की मांग उठाई है। जिलाध्यक्ष की अगुआई में भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं बीएसए कार्यालय पहुंचे और शिक्षकों के देयकों के अविलंब भुगतान की मांग रखी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ गुरुवार को वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष मौर्या से मुलाकात की। उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा कि पदोन्नति प्राप्त शिक्षक और सीधी भर्ती से आने वाले कम वेतन प्राप्त कर रहे हैं। इनको 17140 का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि वित्त नियंत्रक द्वारा 20 अप्रैल को आदेश जारी किया जा चुका है। इसी के आधार पर शिक्षकों को उसका लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को लेखा पर्ची उपलब्ध कराई जाए तथा विभाग में कार्यरत पति पत्नी को आवास भत्ता उपलब्ध कराने सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाए। महामंत्री संतोष अग्निहोत्री, उदय शंकर सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments