जागरण संवाददाता, लखनऊ : प्रदेश में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग को लेकर छात्रों ने शनिवार को प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप छात्रों ने जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसआइओ) के आह्वान पर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर एकत्र होकर छात्रों ने एक दिवसीय धरना दिया। प्रदेश में बदहाल शिक्षा व्यवस्था का आरोप लगाते हुए छात्रों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। राष्ट्रीय महासचिव अलिफ शकूर ने कहा कि समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 18 अगस्त 2015 को आदेश दिया था, लेकिन कई महीनें बीत जाने के बाद भी लागू नहीं किया जा सका है। सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. संदीप पांडे ने कहा कि देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था है। एक ओर अमीर लोग अधिक फीस देकर बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला रहे हैं तो दूसरी ओर गरीब लोग सरकारी स्कूलों में भी अपने बच्चों को भेजने में असमर्थ हैं। सेंट्रल प्रांत के अध्यक्ष तय्यब अहमद बेग ने कहा कि शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने के साथ शैक्षिक असमानता को दूर किया जाए
No comments:
Write comments