राब्यू, इलाहाबाद : बीटीसी 2013/सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2015 का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सेमेस्टर के हिसाब से मिलने वाले आवेदन एवं उनके परिणाम में आए बदलाव की संख्या जारी की है। संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में यह परिणाम जल्द भेजे जाएंगे। बीटीसी 2013 परीक्षा वर्ष 2015 का प्रथम सेमेस्टर की स्क्रूटनी के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को 189 आवेदन पत्र प्राप्त हुए उनमें से 187 यथावत हैं और दो का परिणाम संशोधित हुआ है। द्वितीय सेमेस्टर की स्क्रूटनी में 1552 आवेदन पत्र प्राप्त हुए उनमें 1500 के परिणाम यथावत हैं, जबकि 52 के परिणाम संशोधित किए गए हैं।
No comments:
Write comments