बीटीसी 2014 प्रथम सेमेस्टर के पेपर लीक की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने तीन दिन में कमेटी को रिपोर्ट देने का समय दिया है। रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी नवल किशोर की अध्यक्षता में कमेटी में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के प्रोफेसर पीएन श्रीवास्तव और वर्चस्वनी जौहरी को सदस्य बनाया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार को परीक्षा के तीसरे दिन हिन्दी, संस्कृत और कम्प्यूटर का हाथ से लिखा पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो गया था। सभी केन्द्रों से रिपोर्ट मांगी गई है लेकिन पेपर कैसे लीक हुआ इसका सुराग नहीं लग रहा है। पेपर की जिम्मेदारी केन्द्र प्रभारियों के पास थी। 124 केन्द्रों में से किस केन्द्र से पेपर आउट हुआ, यह अभी सवाल बना हुआ है।
No comments:
Write comments