लखनऊ : उत्तर प्रदेश बीएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की कॉपियां जांचने का काम अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। एंट्रेंस का रिजल्ट 25 मई को घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी रिजल्ट यूपी बीएड की वेबसाइट http://upbed.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे।बीएड एंट्रेंस के यूपी को-ऑर्डिनेटर प्रो. वाइके शर्मा ने बताया कि रिजल्ट के बाद 1 जून से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जबकि 25 जून तक सभी फेज की काउंसलिंग करा ली जाएगी।
इसके बाद भी अगर सीटें बचेंगी तो पूल काउंसलिंग की प्रक्रिया भी अगले तीन से चार दिन के अंदर पूरी कर ली जाएगी। जबकि एक जुलाई से सभी कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज में क्लासेज शुरू कर दी जाएगी।
No comments:
Write comments