जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालयों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अब प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह 8 बजे के स्थान पर 7 बजे खुलेंगे और 12 बजे बंद हो जाएंगे।1जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के बावजूद विद्यालयों के समय में परिवर्तन नहीं किया गया। जबकि कई शिक्षक संगठन पिछले काफी समय से मांग कर रहे हैं कि विद्यालयों का समय सुबह 7 से 11 बजे तक किया जाए। गुरुवार को परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम ने बताया कि पिछले काफी समय से मांग चल रही थी। इसके अलावा गर्मी को ध्यान में रखते हुए बच्चों का विद्यालयों में आना भी कम हो गया है। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए सुबह 7 से 12 बजे तक विद्यालय खुलेंगे। जबकि अभी तक सुबह 8 से 1 बजे तक विद्यालय खुल रहे थे। बीएसए ने बताया कि अग्रिम आदेश तक इसी समय विद्यालय खुलेंगे और बंद होंगे। उन्होंने समस्त शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि सभी समय से विद्यालय पहुंचें। किसी भी स्तर पर पढ़ाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए छापेमारी भी की जाएगी
No comments:
Write comments