DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Thursday, April 28, 2016

फतेहपुर : प्रश्न प्रहर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए प्रश्नो के उत्तर, बच्चों की 70 फीसद से कम हाजिरी पर रुकेगा वेतन

प्रश्न: मै शिक्षिका हूं घर बनवाने के लिए ऋण लेना चाहती हूं प्रक्रिया बताएं। सीमा मिश्र उत्तर: आप ऋण आवेदन बैंक में करें और मेरे कार्यालय से अपनी सेवाएं प्रमाणित करा ले। ऋण मिल जाएगा।प्रश्न: हर ब्लाक में एबीएसए के साथ 10-10 शिक्षक घूमते है स्कूल नहीं जाते। नंद किशोर हथगाम1उत्तर: ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। कुछ नाम है तो मुङो पत्र के माध्यम से दे दें। प्रश्न: अभिभच्वक बच्चों को स्कूल नहीं भेजते इसका उपाय क्या है। अजय देवलानउत्तर: बच्चे स्कूल तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी शिक्षक को दी गयी है। प्रश्न: मै मार्च में सेवानिवृत्त हुआ हूं देयक अभी तक नहीं मिले। विजय बहादुर शिक्षकउत्तर: आपकी फाइलें जमा हैं, तीन दिन में आपके देयक दे दिए जाएंगे।प्रश्न: मुङो सत्र लाभ मिला था, लेकिन 6 माह का वेतन नहीं मिला। मूलचंद्र विजयीपुरउत्तर: आपके विषय में शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है, आदेश आने पर आदेश निर्गत किया जाएगा।प्रश्न: रसोइया चयन की प्रक्रिया क्या है। अकबाल बहादुर रणमस्तपुरउत्तर: चयनित रसोइया का बच्चा या उसके ब्लड रिलेशन का बच्चा स्कूल में पंजीकृत हो। प्रश्न: गुलाब पुर में टीचर नहीं आते एमडीएम नहीं बनता है। सोनिका वर्मा खजुहा1उत्तर: इसकी जांच कराई जाएगी, दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।प्रश्न: महावतपुर असहट में चार टीचर है, एक दिन में एक ही टीचर आता है। राजू असहटउत्तर: टीम भेजकर जांच होगी, ऐसे टीचरों को सजा दी जाएगी। यह नियम विरुद्ध हैप्रश्न: हमारे गांव के स्कूल का हैंडपंप खराब है। कमल पाई1उत्तर: पाई का हैंडपंप रिबोर सूची में है, एक सप्ताह में रिबोर करा दिया जाएगा।प्रश्न: मै सेवा निवृत्त हूं 1979 का जीपीएफ बकाया शेष है। बच्चू राम व जेडी पटेल1उत्तर: आपने बकाया पाने के लिए पूर्व में जो भी आवेदन किए है उन पत्रों के साथ मिले भुगतान कराया जाएगा।प्रश्न: बहुआ कन्या जूनियर की भवन जर्जर है, बच्चे खुले में पढ़ाई करते हैं। सभासद गांधीनगर उत्तर: कन्या जूनियर को दो एसीआर स्वीकृत करूंगा वहां शीघ्र ही कक्षों का निर्माण होगा।प्रश्न: हथगाम ब्लाक की बीसी साक्षर भारत मानदेय स्वीकृत के नाम पर उगाही करती है। एबीसी उत्तर: प्रकरण की जांच कराई जाएगी। दोषी मिलने पर बीसी की सेवाएं समाप्त की जाएगी।प्रश्न: मेरे स्कूल का शौचालय ध्वस्त है। सरोज कुमारी पनी द्वितीय नगर क्षेत्र1उत्तर: आप प्रस्ताव कार्यालय भिजवाएं, तीन दिन में शौचालय बनाने की राशि पहुंचा दी जाएगी।प्रश्न: अनुदेशक पद था, बीमारी पर अनुपस्थित होने पर हटा दिया गया। जितेन्द्र न्यूरी जलालपुर1उत्तर: आप मेडिकल साक्ष्य के साथ मिले आपकी ज्वाइनिंग पुन: करा दी जाएगी।प्रश्न: बहुआ ब्लाक के मिर्जापुर प्राथमिक में शिक्षामित्र दूसरे के अंक पत्र पर नौकरी कर रही है। एबीसीउत्तर: जो साक्ष्य है उसे मुङो भेज दें, आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। शिक्षामित्र को हटाकर उससे रिकवरी होगी।प्रश्न: केवई प्राथमिक में तैनात शिक्षकों के बीच गतिरोध है शिक्षण प्रभावित है। ग्राम प्रधानउत्तर: दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।प्रश्न: मदुरी, भिटौरा स्कूल में बच्चे नहीं आते, खाना फिर भी बन जाता है। एबीसी- उत्तर: जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।प्रश्न: मै शिक्षिका हूं घर बनवाने के लिए ऋण लेना चाहती हूं प्रक्रिया बताएं। सीमा मिश्र उत्तर: आप ऋण आवेदन बैंक में करें और मेरे कार्यालय से अपनी सेवाएं प्रमाणित करा ले। ऋण मिल जाएगा।प्रश्न: हर ब्लाक में एबीएसए के साथ 10-10 शिक्षक घूमते है स्कूल नहीं जाते। नंद किशोर हथगाम1उत्तर: ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। कुछ नाम है तो मुङो पत्र के माध्यम से दे दें। प्रश्न: अभिभच्वक बच्चों को स्कूल नहीं भेजते इसका उपाय क्या है। अजय देवलान1उत्तर: बच्चे स्कूल तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी शिक्षक को दी गयी है। प्रश्न: मै मार्च में सेवानिवृत्त हुआ हूं देयक अभी तक नहीं मिले। विजय बहादुर शिक्षक1उत्तर: आपकी फाइलें जमा हैं, तीन दिन में आपके देयक दे दिए जाएंगे।प्रश्न: मुङो सत्र लाभ मिला था, लेकिन 6 माह का वेतन नहीं मिला। मूलचंद्र विजयीपुर1उत्तर: आपके विषय में शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है, आदेश आने पर आदेश निर्गत किया जाएगा।प्रश्न: रसोइया चयन की प्रक्रिया क्या है। अकबाल बहादुर रणमस्तपुरउत्तर: चयनित रसोइया का बच्चा या उसके ब्लड रिलेशन का बच्चा स्कूल में पंजीकृत हो। प्रश्न: गुलाब पुर में टीचर नहीं आते एमडीएम नहीं बनता है। सोनिका वर्मा खजुहाउत्तर: इसकी जांच कराई जाएगी, दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।प्रश्न: महावतपुर असहट में चार टीचर है, एक दिन में एक ही टीचर आता है। राजू असहटउत्तर: टीम भेजकर जांच होगी, ऐसे टीचरों को सजा दी जाएगी। यह नियम विरुद्ध है।प्रश्न: हमारे गांव के स्कूल का हैंडपंप खराब है। कमल पाई1उत्तर: पाई का हैंडपंप रिबोर सूची में है, एक सप्ताह में रिबोर करा दिया जाएगा।प्रश्न: मै सेवा निवृत्त हूं 1979 का जीपीएफ बकाया शेष है। बच्चू राम व जेडी पटेलउत्तर: आपने बकाया पाने के लिए पूर्व में जो भी आवेदन किए है उन पत्रों के साथ मिले भुगतान कराया जाएगा।प्रश्न: बहुआ कन्या जूनियर की भवन जर्जर है, बच्चे खुले में पढ़ाई करते हैं। सभासद गांधीनगर 1उत्तर: कन्या जूनियर को दो एसीआर स्वीकृत करूंगा वहां शीघ्र ही कक्षों का निर्माण होगा।1प्रश्न: हथगाम ब्लाक की बीसी साक्षर भारत मानदेय स्वीकृत के नाम पर उगाही करती है। एबीसी उत्तर: प्रकरण की जांच कराई जाएगी। दोषी मिलने पर बीसी की सेवाएं समाप्त की जाएगी।प्रश्न: मेरे स्कूल का शौचालय ध्वस्त है। सरोज कुमारी पनी द्वितीय नगर क्षेत्रउत्तर: आप प्रस्ताव कार्यालय भिजवाएं, तीन दिन में शौचालय बनाने की राशि पहुंचा दी जाएगी।प्रश्न: अनुदेशक पद था, बीमारी पर अनुपस्थित होने पर हटा दिया गया। जितेन्द्र न्यूरी जलालपुर1उत्तर: आप मेडिकल साक्ष्य के साथ मिले आपकी ज्वाइनिंग पुन: करा दी जाएगी।प्रश्न: बहुआ ब्लाक के मिर्जापुर प्राथमिक में शिक्षामित्र दूसरे के अंक पत्र पर नौकरी कर रही है। एबीसी1उत्तर: जो साक्ष्य है उसे मुङो भेज दें, आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। शिक्षामित्र को हटाकर उससे रिकवरी होगी।प्रश्न: केवई प्राथमिक में तैनात शिक्षकों के बीच गतिरोध है शिक्षण प्रभावित है। ग्राम प्रधानउत्तर: दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।प्रश्न: मदुरी, भिटौरा स्कूल में बच्चे नहीं आते, खाना फिर भी बन जाता है। एबीसी- उत्तर: जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

No comments:
Write comments