संसू,अंबेडकरनगर : खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जिले में छापेमारी अभियान को दोबारा तेज किया गया है। जिलाधिकारी विवेक के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की टीम ने जिला मुख्यालय के आसपास के इलाके में गुरुवार को विद्यालयों और दुकानों का जायजा लिया। यहां से संदिग्ध मानते हुए एमडीएम और दूध के नमूने संकलित किए गए है। उक्त नमूनों को सील कर गोरखपुर और आगरा की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच आख्या पर ही अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित होगी। 1 जिला अभिहीत अधिकारी डॉ. एसपी सिंह के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके पांडेय, गोपाल चंद्र वर्मा, सैय्यद इबादुल्लाह, आरबी चौहान आदि की टीम ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया। दुग्ध विक्रेताओं में हुसैनपुर मोड़ पर गुड्डू से, सद्दरपुर में संजीव गुप्त से तथा यहीं के विजय कुमार से टीम ने दूध का नमूना लिया है। परिषदीय विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अधिकारियों की टीम ने प्राथमिक विद्यालय गदायां से हलवा तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय से तहरी का नमूना लिया है। वीके पांडेय ने बताया कि नमूने जांच को भेजे गए
No comments:
Write comments