जेसीबी से ढहाया प्राथमिक विद्यालय
रिसिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भलुहा का मामला
एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने की जांच
बीएसए बोले, कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र 1
दुस्साहस
संसू, मटेरा (बहराइच) : शुक्रवार देर रात रिसिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भलुहा की पुरानी इमारत को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। इसके बाद मलबे को दबंग लोग उठा ले गए। शनिवार को शिक्षक सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो भवन टूटा देख सकते में आ गए। सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी। शिकायत एसडीएम नानपारा से की गई। कोतवाल ने विद्यालय पहुंचकर जांच की। बीएसए ने कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है। प्राथमिक विद्यालय भलुहा के प्रधान शिक्षक रामकृष्ण पाठक ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। बताया कि शुक्रवार को वे विद्यालय बंद कर आए तो ठीक था। ग्रामीणों ने बताया कि शाम को बिना किसी सूचना के विद्यालय भवन, रसोई, स्टोर व शौचालय को अज्ञात लोगों ने जेसीबी मशीन से गिरा दिया। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन को किसी ने नीलाम कराकर ध्वस्त कराया है। इस विषय में शिक्षक को कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही आदेश उपलब्ध कराया गया है। पीड़ित शिक्षक ने इसकी जानकारी बीईओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव को दी। इसके बाद शिकायत उपजिलाधिकारी नानपारा अमिताभ यादव से की गई। एसडीएम के निर्देश पर कोतवाल नानपारा अजय सिंह विद्यालय पहुंचे और उन्होंने प्रकरण की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि विद्यालय के पुराने भवन को ढहाने का उसके पास आदेश है। इस पर एसडीएम ने अभिलेख देखने के लिए मांगे हैं। दूसरी तरफ बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह ने बताया कि किस व्यक्ति ने विद्यालय गिरवाया है। इसका पता लगाया जा रहा है। विद्यालय भवन को नीलाम नहीं किया जा सकता। यह परिषद के अधीन है। इस प्रकरण को उपजिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
No comments:
Write comments