DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Monday, April 25, 2016

हरदोई : बेसिक शिक्षा विभाग ने खास साफ्टवेयर इंस्पेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम किया तैयार, बेसिक विद्यालयों के निरीक्षण में नहीं हो सकेगा खेल

हरदोई, जागरण संवाददाता: विद्यालयों के निरीक्षण में अब खेल नहीं हो सकेगा। जुगाड़ से गड़बड़ी दूर नहीं होगी। निरीक्षण आख्या को आन लाइन किया जाएगा। जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक खास साफ्टवेयर तैयार किया है। निरीक्षण के बाद अधिकारी तीन दिन के अंदर ही आख्या अपलोड कर देंगे। अधिकारी मनमानी और भेदभाव नहीं कर सकेंगे। मिली गड़बड़ी और फिर हुई कार्रवाई पर भी शासन की नजर रहेगी।परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर शासन गंभीर है। समय समय पर कार्रवाई और अभियान चलाए जाते हैं। शासन स्तर से अधिकारियों को विद्यालयों के निरीक्षण का भी लक्ष्य दिया जाता है। जारी प्रपत्र के अनुसार हर माह अधिकारियों को निर्धारित विद्यालयों का निरीक्षण करना होता है। वैसे निरीक्षण अभियान से शिक्षक शिक्षिकाओं के अंदर खौफ तो पैदा ही हुआ, शिक्षण व्यवस्था में भी सुधार हुआ लेकिन जो कमजोर थे वह डर गए और जुगाड़ वाले अभी भी मौज में हैं। जानकारों के अनुसार निरीक्षण में देखा जाए तो कुछ अधिकारियों को छोड़ दें तो अधिकांश खेल ही करते हैं। जैसे कि निरीक्षण के समय ही अगर बात बन गई तो मामला निपट जाता है नहीं तो फिर साहब के कारिंदे जुगाड़ में लगे रहते हैं। ब्लाक स्तर पर ही सब कुछ निपटाने की पूरी कोशिश होती है। जिस विद्यालय में गड़बड़ी मिली वहां के संबंधित शिक्षक शिक्षिका को कभी फोन तो कभी नोटिस और स्पष्टीकरण के नाम पर बुलाया जाता है। यह क्रम कई कई दिन तक चलता रहता है। फील गुड हो गया तो सब ठीक नहीं तो कार्रवाई आगे बढ़ जाती है और फिर बड़े कार्यालय में खेल होता है। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। शासन स्तर से अब निरीक्षण को आन लाइन किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने खास साफ्टवेयर इंपेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है। एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा कि अधिकारी अपने निरीक्षण की आख्या तीन दिन के अंदर साफ्टवेयर पर अपलोड करना होगा। अधिकारियों के अनुसार निरीक्षण आख्या तो अपलोड हो ही जाएगी उसके बाद उसमें जो कार्रवाई होगी उसे भी समय समय पर अपलोड किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि इससे भेदभाव नहीं हो सकेगा। जैसे कि अनुपस्थित मिलने पर किसी को माफ कर दिया गया तो किसी पर गाज गिरा दी गई। अगर एक सा दोष है तो कार्रवाई भी समान होगी। एडी बेसिक ने बताया कि अप्रैल से ही इसे लागू करा दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि शासन के पत्र के अनुसार कार्रवाई होगी और निरीक्षण आख्या को आन लाइन कराया जाएगा।

No comments:
Write comments