बीएसए ने चार स्कूलों का किया निरीक्षण, खुली अटेंडेंस की पोल
100 में से 92 बच्चे मेले में गए
• एक महीना बीता, अब तक ऑनलाइन अपडेट नहीं हो रही स्कूलों के निरीक्षण की रिपोर्ट
•अधिकारियों को हर तीन दिन के निरीक्षण का ब्योरा करना था अपडेट
प्राइमरी स्कूलों में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सह बेसिक शिक्षा निदेशक ने एक अप्रैल से सभी अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण का ब्यौरा हर तीन दिन में ऑनलाइन अपडेट करने का आदेश दिया था। हाल यह है कि 29 अप्रैल तक बीएसए सहित किसी अधिकारी ने निरीक्षण की डिटेल अपडेट नहीं की है। बीते 25 अप्रैल को इस व्यवस्था को लेकर सह शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय में ट्रेनिंग भी हो चुकी है। उसके बावजूद एक भी निरीक्षण की रिपोर्ट अपडेट नहीं हुई है। बीएसए ने शुक्रवार को चार स्कूलों का दौरान किया। उसकी भी रिपोर्ट अपलोड नहीं की गई।
बीएसए प्रवीणमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को चार स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सरोजनी नगर के स्कूटर इंडिया निकट प्राथमिक विद्यालय में 125 छात्र उपस्थित मिले। वहीं मिरानपुर पिलवट के प्राथमिक विद्यालय में 68 छात्र मौजूद थे।
जबकि औरंगाबाद के प्राथमिक विद्यालय 102 में से सिर्फ 8 बच्चे ही उपस्थित थे। पूछने पर शिक्षक ने बताया कि पास के गांव में मेला लगा है, बच्चे वहीं गए हैं। इसके अलावा औरंगाबाद के ही पूर्व प्राथमिक विद्यालय में 155 में से 9 बच्चे ही स्कूल में मौजूद मिले।
50 में से एक भी नहीं
हुआ अपडेट
सह शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह राणा के मुताबिक बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से मिले निर्देश के मुताबिक एक अप्रैल से हर तीन दिन में बीएसए, एडी बेसिक को 10 और बीएलओ को 20 निरीक्षण का ब्यौरा वेबसाइट पर अपलोड करना था। एक अप्रैल से प्राथमिक विद्यालय और पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में नये सत्र की शुरुआत हो गई है। इस वजह से वक्त नहीं मिला पाया। जल्द ही सारा डेटा ऑनलाइन अपलोड करवा दिया जाएगा।
No comments:
Write comments