6 से 14 आयु वर्ग के शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन व ठहराव को लेकर ग्रामीण अंचल में गाजे-बाजे के साथ नामांकन रथ निकाला गया। विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया गया।ब्लॉक बनीकोडर में ब्लॉक स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। नामांकन रथ की अगुवाई में लगभग दौ सौ से अधिक मोटरसाइकिल के काफिले को ब्लॉक संसाधन केंद्र कोटवासड़क में बीएसए पीएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न स्लोगन लिखे स्टीकर व झंडे लगाए वाहनों का बैंड बाजे के साथ मोहम्मदपुर कीरत के बच्चों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा शिक्षा प्राप्त करना हमारा अधिकार है और बिना शिक्षा के मानव पशु समान है बिना शिक्षा के क सभ्य समाज की कल्पना तक नही की जा सकती।और इसीलिए भारत सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू करके सबको शिक्षित करने का संकल्प लिया है और हम सबको भारत सरकार के संकल्प को उत्तरोत्तर पूरा करना है। जागरूकता रैली ब्लाक संसाधन केन्द्र पूरे डलई से निकल कर विभिन्न विद्यालयो का भ्रमण करते हुए बारिन बाग में संपन्न हुई। उमरापुर रायसाहब, भगवानपुर, दिलौना, भिटरिया, तासीपुर, दुलहदेपुर, ढिकुलिहा, सुमेरगंज, में जनसंपर्क किया गया। नामांकन रैली के साथ स्थान-स्थान पर खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षित अध्यापकों की ओर से नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। करीब बीस किमी की दूरी तय करके रैली का समापन पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामसनेहीघाट में शैक्षिक गोष्ठी के रूप में हुई। इस मौके पर राघवेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा, शैलेंद्र मिश्र, अर¨वद मिश्र, राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र प्रकाश सिंह, अरूण वर्मा, सुभाष तिवारी, घनश्याम, चंद्रशेखर, सतीश मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, अतुल, अजय कुमार, वासुदेव, गंगाशरण, राजीव साहू, अंकित तिवारी, हितेश सिंह, इशरत आलम, संजय मिश्र, मोतीलाल, दिनेश कुमार, रमेश चंद्र, शिवदास तिवारी सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। मसौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमदहा के छात्रों ने रैली निकाली। इस मौके पर इंचार्ज अध्यापक अतीकुर्रहमान उमेश कुमार वर्मा, शशी वर्मा मौजूद रहीं।
No comments:
Write comments