मान्यता प्राप्त स्थाई विद्यालयों को अनुदान देने की मांग को लेकर बेसिक शिक्षकों का धरना जारी रहा। शनिवार को शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए मांग पूरी होने तक क्रमिक अनशन जारी रखने का एलान किया। उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पिछले 20 दिनों से बेसिक शिक्षक लक्ष्मण मेला स्थल पर आंदोलनरत हैं। दिनभर गर्मी में धरना देने के साथ शिक्षकों ने नारेबाजी कर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र ने कहा कि विधान सभा चुनाव से पहले सपा ने जूनियर हाई स्कूलों को अनुदान सूची में शामिल करने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार बनने के वह अपना वादा भी भूल गए। उन्होंने मांग पूरी होने तक क्रमिक अनशन जारी रखने का एलान किया।
No comments:
Write comments