2004 के बाद सरकार ने पुरानी पेंशन खत्म कर शिक्षक कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी छीन ली है। जिसके विरोध में शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है।आल इंडिया टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के तत्वावधान में सैकड़ों परिषदीय शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर आज के दिन वर्ष 2004 को पुरानी पेंशन खत्म करने के सरकार के निर्णय पर काला दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ के संयोजक सच्चिदानंद सिंह सचिन ने कहा कि जनवरी 2004 के बाद सरकार ने पुरानी पेंशन खत्म कर शिक्षक कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी छीन ली है।
No comments:
Write comments