बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पठन-पाठन में सुधार और तनाव को कम करने के लिए श्रीअरविन्दो सोसायटी के विशेषज्ञों ने बुधवार को लगभग सवा सौ खंड शिक्षाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यशाला में मोटिवेटर दिग्विजय पांडेय ने अफसरों को प्रेरित किया कि कैसे स्कूलों में बच्चों की संख्या व उपस्थिति बढ़ाएं। शिक्षकों को कैसे पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें, समाज को स्कूल से कैसे जोड़ें विषयों पर भी चर्चा की। मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण का संयोजन मिड-डे-मल के मंडल प्रभारी सुनीत पांडेय ने किया। बुधवार को इलाहाबाद, वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के लगभग सवा सौ खंड शिक्षाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
No comments:
Write comments