फरुखाबाद, जागरण संवाददाता : बदलते दौर में हर क्षेत्र में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ रहा है। कभी उपस्थिति के लिए गुरु जी के हस्ताक्षर ही काफी थे, लेकिन लगातार बदलते हालातों में इस पर सवालिया निशान लगने लगे। शिक्षा के गिरते स्तर में गुरु जी की निगरानी की नौबत आन पड़ी। ऐसे में मिड-डे मील की तरह स्वचालित मोबाइल कॉल पर अब स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति लिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डिप्टी बीएसए कक्ष को कंट्रोलरूम बनाया जायेगा।परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण गुणवत्ता सुधार की राह में शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति को मुख्य बाधा माना जाता रहा है। प्रधानों के बाद अब विद्यालय की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी उठाने वाली स्कूल प्रबंध समिति भी शिक्षकों के समय पर विद्यालय पहुंचने व छुट्टी के समय तक रुककर पढ़ाने की कारगर निगरानी नहीं कर पा रही। इसीलिए विभाग ने मोबाइल कॉल पर उपस्थिति लेने की तैयारी की है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने मंगलवार को नयी व पुरानी बिलिं्डग का निरीक्षण करने के बाद डिप्टी बीएसए के कक्ष में कंट्रोलरूम स्थापित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि उपस्थिति लिये जाने की यह प्रक्रिया अगले माह शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
4 comments:
Write comments