उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ (खंड शिक्षा अधिकारी) की बैठक रविवार को संघ के प्रदेश कार्यालय प्राथमिक विद्यालय बजरिया खेड़ा, निशातगंज में हुई। प्रांतीय अध्यक्ष पद्मशेखर मौर्य व प्रदेश संयुक्त राम नरायन यादव की मौजूदगी में खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) ने वेतन विसंगति (ग्रेड-पे), सेवा नियमावली, स्थानांतरण प्रक्रिया समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों के शासन के रवैये के प्रति रोष जाहिर किया। इस मौके पर मानव विकास संसाधन विकास मंत्रलय द्वारा सम्मानित खंड शिक्षा अधिकारियों सत्य प्रकाश (अमेठी), अविनाश सिंह (कौशम्बी), राजेश कुमार (जौनपुर) का सम्मान किया गया। इस अवसर संघ की मासिक पत्रिका जुलाई में प्रकाशित करने का निर्णय किया गया। बैठक में विभिन्न केडी यादव, मृत्युंजय यादव, अविनाश सिंह, वंदना सैनी, रंगनाथ, मनोज कुमार समेत कई खंड शिक्षा अधिकारी शामिल हुए
No comments:
Write comments