महराजगंज : नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रहे विलंब के प्रकरण की जांच करने के लिए अपर एसडीएम चंद्र पाल तिवारी आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। बीएसए तो मौजूद रहे लेकिन वित्त एवं लेखाधिकारी की कुर्सी खाली मिली। जिस पर बीएसए व अपर उप जिलाधिकारी ने वित्त एवं लेखाधिकारी से सम्पर्क करना चाहा लेकिन मोबाइल नहीं रिसीव हुआ। जिस पर नाराज अपर उप जिलाधिकारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए लेखाकार जगलाल बाबू से पूछताछ की, साथ ही दो दिनों के अंदर मार्च का वेतन भुगतान करने का निर्देश भी दिया। इसी के साथ लेखाधिकारी व लेखाकार को सोमवार को अपने कार्यालय मे समस्त पत्रावली के साथ तलब किया है।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments