पूर्व सांसद ने 97 सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित
शिक्षक सेवानिवृत्त नहीं होता
जासं, बहराइच : बेसिक शिक्षा विभाग ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में किया। शिक्षकों को सेवानिवृत्त के बाद मिलने वाले देयकों की चेकें, दीवार घड़ी, शाल व धार्मिक ग्रंथ देकर पूर्व सांसद रुबाब सईदा ने सम्मानित किया। 110 सेवानिवृत्त शिक्षकों में 97 शिक्षक कार्यक्रम में शामिल हुए। 1मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, बल्कि विभागीय सेवानिवृत्त के बाद उसकी सेवा का दायरा बढ़ जाता है। मां-बाप बच्चों को जन्म देते हैं। वहीं शिक्षक इन बच्चों को पढ़ा-लिखाकर संस्कारवान बनाकर देश का अच्छा नागरिक बनाते हैं। विशिष्ट अतिथि सीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षक ही वह व्यक्ति होता है जो खुद शिक्षक रह जाता है और अपने विद्यार्थी को विश्व विजयी बना देता है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं सरकारी विद्यालय का छात्र रहा हूं और आज जिस मुकाम पर हूं, उसमें मेरे गुरुजनों का ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षकों को समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह ने पूर्व सांसद को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम में सपा मीडिया प्रभारी राजे मिर्जा, जफर उल्ला खां बंटी, डायट प्राचार्य हरिहर भारती, डीएसटीओ संजीव बघेल, जीआइसी प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार, एबीआरसी सुनील कुमार, विशेश्वर सिंह, बीईओ बृजलाल वर्मा, अमित श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आनंद पाठक, जिलामंत्री विजय उपाध्याय, मीडिया प्रभारी बृजेश गुप्त समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। 97 शिक्षकों को मिला सम्मान सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रामतीरथ मिश्र, एहसान अली, वहाबुन्निशा, चंद्रिका प्रसाद शुक्ल, जनकराज सिंह, विशंभर नाथ, मकबूल आदि का सम्मान हुआ।
No comments:
Write comments