महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग की महिमा निराली है। अगर आपकी पहुंच है या रसूक वाले हैं तो यहाँ सब कुछ जायज है । फायदा हाथ में हो कायदा ताक में रखकर कार्य किया जाता है। ऐसा ही काम हुआ प्रशिक्षु शिक्षकों से सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त हुए शिक्षकों के साथ। सुविधा वाले शिक्षकों को पास कर एरियर का भुगतान कर दिया गया जबकि खुश न कर पाने वाले शिक्षकों को इस लाभ से वंचित कर दिया गया। प्रशिक्षु शिक्षकों से परिषदीय विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति पाये सहायक अध्यापकों से एरियर भुगतान के नाम पर वसूली का मामला बेसिक शिक्षा में आम हो गई है। प्रथम व द्वितीय बैच में तैनात 717 सहायक अध्यापकों को वेतन भुगतान के बाद 270 शिक्षकों को नियम की अनदेखी कर एरियर का भुगतान किया गया है। जबकि नियम के अनुसार शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन के सभी रिपोर्ट आने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी के संस्तुति पर ही एरियर का भुगतान किया जाता है।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments