धरना प्रदर्शन कर शिक्षकों ने मांगी पुरानी पेंशन
जासं, बहराइच : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को जिला संगठन ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 19 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना दिया। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। वित्त विहीन शिक्षकों को घोषित मानदेय, चिकित्सा भत्ता, सीटी से एलटी में शामिल करने, शिक्षकों की विसंगति का निवारण, परास्नातक के बिना एलटी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, महिला शिक्षिकाओं को चाइल्ड केयर और प्रसूति अवकाश, शिक्षकों के अवशेष का भुगतान तथा बोर्ड परीक्षा के पारिश्रमिक मूल्यांकन का भुगतान मांगों में प्रमुख मुद्दे रहे।संघ के जिलामंत्री डॉ. दीनबंधु शुक्ल ने अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों की पेंशन बहाली की मांग की। डॉ. दिनेश सिंह ने शिक्षकों से एकजुट रहने का आह्वान किया। ओमप्रकाश त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार से शिक्षकों की सभी लम्बित मांगो को पूरा करने की मांग की। जिलाध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर असंतोष जाहिर किया और जिविनि की कार्य शैली की आलोचना किया। संस्कृत शिक्षक संघ के प्रदेशीय अध्य्क्ष कृष्ण मोहन शुक्ल ने माध्यमिक विद्यालयों की तरह संस्कृत विद्यालयों में भी लिपिक व अनुचर के पद सृजित करने की मांग की। अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार को सौंपा। इस मौके पर मनोज पांडेय, गजेंद्र मणि, अशोक सिंह, अभिषेक सिंह, आनंद कुमार सिंह, उमेश शुक्ल, राकेश मौर्य आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments