बेसिक शिक्षा विभाग में कर्मियों के वेतन मद के साथ ही सेवा पुस्तिका की जांच शुरू हो गई है। इसके लिए आडिट टीम ने डेरा डाल दिया है। आए दिन बेसिक शिक्षा विभाग में समय से उपभोग न देने का मामला सामने आता रहता है। सर्व शिक्षा अभियान से विभिन्न कार्यक्रमों के लिए ब्लॉकों को दी जाने वाली धनराशि के खर्च होने के बाद भी उसका उपभोग समय से नहीं मिल पाता है। जिसको लेकर आए दिन अधिकारियों को नोटिस जारी की जाती है। इसी बीच अब एक बार फिर बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मियों के लिए जारी ग्रांट व कर्मियों की सेवा पुस्तिका की जांच आडिट टीम ने शुरू कर दी है। बुधवार को टीम ने बीएसए कार्यालय के कर्मियों के अभिलेखों को टटोला। इसके साथ ही यह टीम लेखाधिकारी कार्यालय के साथ ही जिले के 28 सहायता प्राप्त शासकीय विद्यालयों को आवंटित बजट की आडिट करेगी। प्रभारी बीएसए एके राय ने बताया कि आडिट टीम आई हुई है। बुधवार को उसने कर्मियों की सेवा पुस्तिका की जांच की है। इसके बाद वह लेखाधिकारी कार्यालय व सहायता प्राप्त स्कूलों की जांच करेगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
No comments:
Write comments