परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था वर्तमान समय मे पहले से अच्छी है। भवन व अन्य सुविधा अच्छी बनाई गई है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जिम्मेदारी शिक्षकों पर है। यह बातें मंगलवार को विधायक ओम प्रकाश दूबे ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत के पूर्व हुई गोष्ठी में कही। विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।विधायक ने अपने विद्यालयी समय की चर्चा करते हुए कहा कि मेरे समय में प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था इतनी बढ़िया नहीं थी। साइकिल से आए विधायक ने एमडीएम का भोजन खाकर देखा और अच्छा भोजन बनाने वाले रसोइयों को पांच हजार रुपये का इनाम भी दिया। गोष्ठी में विधायक ने सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया तथा मेधावी छात्रों को मेडल देकर सम्मानित भी किया। बालिकाओं ने स्वागत गीत गाया। संचालन केशव सिंह ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी गुलाब चंद्र, दीनानाथ सिंह, अखिलेश सिंह, अमित यादव, आशू उपाध्याय, चंद्र प्रकाश मिश्र, अजय मिश्र, राजेश उपाध्याय आदि रहे।
No comments:
Write comments