परिषदीय स्कूलों में कार्यरत सहायक शिक्षकों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को बीएसए कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने विभाग पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। समूह में एकत्रित सहायक शिक्षकों ने कहा कि वह आगरा विश्वविद्यालय से स्नातक तथा बीएड किए हुए हैं, चयन के साथ ही उनका मूल प्रमाण-पत्र विभाग द्वारा जमा करा लिया गया। किंतु एक साल बाद भी प्रमाण-पत्रों का सत्यापन न हो सका है, जिससे वेतन भुगतान नहीं हो रहा और उनके समक्ष मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। जबकि उनके साथ चयनित अन्य शिक्षकों का वेतन भुगतान शुरू है। शिक्षकों ने कहा कि विभाग उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा, जिससे आक्रोश बना हुआ है।1 शिक्षकों ने मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव को सौंपा। इस अवसर पर मिथिलेश, पंकज, मनोज पांडेय, गौतम उपाध्याय, उदय कुशवाहा, गरिमा, ज्योति सिंह, सुनीता, पुनीता, नीलम पाल, अभिषेक, चंद्रशेखर, नीरज, विनोद आदि उपस्थित रहे।
साभार दैनिक जागरण
No comments:
Write comments