जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय स्कूलों कक्षा पांच और आठ पास बच्चों के रिकार्ड दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इनके अंक को बेसिक शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर लोड किया जाएगा। ताकि भविष्य में फर्जी मार्कशीट या अंकपत्र निर्गत होने जैसे मामले न आ सके। इसके बाद सभी जनपदों में बीएसए अंक सहेजकर उसे एनआइसी के माध्यम से मुख्यालय को भेजने में जुटे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के निदेशक डॉ. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी बीएसए को निर्देश जारी कर दिया है। इसके तहत कहा गया है कि इस साल प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में परीक्षाओं का आयोजन किया गया है। अन्य साल के मुकाबले इस साल कक्षा पांच और आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन वाह्य परीक्षकों से कराया गया। इसी क्रम में 30 मार्च को परीक्षाफल का वितरण भी किया गया। निदेशक के निर्देश के बाद अब कक्षा पांच और आठ के छात्रों के अंक शासन स्तर पर जमा किए जाएंगे।इस आदेश से अगली कक्षा में प्रवेश के दौरान उनके अंक आसानी से देखे जा सकेंगे। यदि कक्षा नौ में प्रवेश की संख्या कम है तो इसका मिलान कर स्कूल छोड़ने वाले छात्रों को प्रोत्साहित भी किया जा सकता है। निर्देश के बाद सभी ब्लाक संसाधन केंद्र पर संबंधित स्कूलों के अंक एक्सेल डाटा शीट पर दर्ज करने हैं। सभी ब्लाकों पर 11 अप्रैल तक इसे पूर्ण किया जाना है।सभी ब्लाक संसाधन केंद्र इसे जिला स्तर पर देंगे और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपनी मेल आइडी से इसे शिक्षा निदेशक बेसिक को बारह अप्रैल तक प्रेषित करेंगे।
No comments:
Write comments